अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं या अपनी एक website बनाना चाहते हैं तो आप को SEO (search engine optimization) के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ! बिना search engine optimization के या seo keywords के आप का ब्लॉग या website कभी भी search engine के पहले पेज पर नज़र नहीं आएगा और लोगो तक नहीं पहुचेगा।
Blog और website बनाना तो बहुत आसान है लेकिन अपने Blog को successful बनाना थोडा मुश्किल और मेहनत वाला काम है। आज हम आप को इस पोस्ट में seo keywords के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा। आज हम बात करेंगें blogging के Biggest Problems को google seo द्वारा कैसे Solve किया जा सकता है(How To Solve The Biggest Problems With Seo) ?
Seo keyword का अर्थ क्या होता है?
SEO keyword (Focus keyword) एक पूरी ब्लॉग पोस्ट अथवा आर्टिकल का वह एक word या एक से ज्यादा words का combination होता है जिसके बारे में पूरी पोस्ट लिखी जाती है।
Keywords कितने प्रकार के होते हैं?
Keywords दो तरह के उपयोग किये जाते हैं, या कह सकते हो कि content writers द्वारा एक SEO Friendly Blog Post लिखने के लिए चुने जाते हैं।
पहला छोटा short tail keyword होता है। जिसमे केवल एक word या एक दो word ही use किये जाते हैं। ओर दूसरी तरह के keywords लम्बे होते हैं। इन्हें long tail keyword कहा जाता है। long tail keyword को SEO keyword optimization में ज़्यादा अच्छा माना जाता है।
Keyword SEO (search engine optimization) क्या होता है?
किसी भी blog या website को search engine के अनुसार maintain करने की प्रक्रिया(process) को SEO कहते हैं। जिससे जब कोई व्यक्ति internet पर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कुछ खोजे तो हमारा पोस्ट उसे दिखाई दे।
SEO का पूरा मतलब होता है “Search engine optimization”.दुनिया में हजारों website और blog है जो google seo का इस्तेमाल कर के अपने वेबसाइट के रैंक को उचा रखती हैं। internet पर कई कम्पनियां seo marketing भी करती हैं जो पैसे लेके आप के वेबसाइट के seo को ठीक करती हैं !
अगर आप सोचते हैं की आप ने ब्लॉग बना लिया ,एक खुबसूरत सा टेम्लेट लगा लिया और बहुत सारे post लिख देंगें तो आप का blog या website google search के पहले पेज पर नज़र आने लगेगा ।
आप के ब्लॉग पर बहुत सारे लोग और विजिटर आने लगेंगे और आप का blog successful हो जायेगा ! अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं ! बिना seo के इस्तेमाल के आप का blog का google ranking good नहीं होगा !
Internet की दुनिया में google सबसे ज़यादा लोकप्रिय Search engines है ! google के लोकप्रिय होना का सबसे मुख्य कारण है इसके काम करने का तरीका ! Google internet पर उपलब्ध सारे contents को properly organise करता है और किसी भी new contents को बहुत तेज़ी से index करता है !
अपने blog या website के keywords को fully Seo optimized कैसे करें?
नए ब्लॉगर के लिए seo keyword optimize करना थोडा मुश्किल काम है और seo कोई सिखने या पढने वाली जानकारी नहीं है बल्कि ये अनुभव से सीखी जाती है ! जैसे जैसे आप blogging में पुराने होते जायेंगे आप को seo keywords की पूरी जानकारी हो जाएगी ! लेकिन कुछ बुनियादी बातें हैं seo के बारे में जिनको शुरू में जान और समझ लेने से आप को आगे आसानी होगी अपने blog या website को fully optimized करने में !
ब्लॉग के sitemap को google search console में सबमिट करने का तरीका
जब आप कोई post लिखते और publish करते हैं तो web crawler उसको पढके search engine में submit करता है ! उसके बाद search engine algorithm उस पोस्ट को उसके SEO optimization quality के अनुसार search result में उसका rank fix करता है !
Search engine में किसी पोस्ट को high rank तभी मिलता है जब search engine algorithm को लगता है की पोस्ट में use की गई seo keywords के बारे में ही पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही website की स्पीड
अगर search engine algorithm को लगता है की आप के post में use की गई seo keywords search किये गए keyword से बिलकुल अलग है तो search engine आप के उस पोस्ट को high rank नहीं देगा और आप का पोस्ट या ब्लॉग search engine के search रिजल्ट के पहले पेज पर नज़र नहीं आएगा !
SEO दो प्रकार के होते हैं (2 Types Of SEO)
- On page SEO (On page optimization)
- Off page SEO (Off page optimization)
On page seo क्या होता है? (On page optimization)
आप जब भी अपने blog या post में seo का use करते हैं या अपने blog को internal optimization करते हैं जैसे Permalink , content , image , title , descriptions तो वो On page SEO कहलाता है !
On page optimization के लिए कुछ ऐसे पॉइंट होते हैं। blog या website optimization कर के आप अपने On page SEO को high rank के लायक बना सकते हैं !
- पोस्ट का नाम (Blog Post title)
- हेडिंग (Heading)
- तस्वीरेें (Images)
- पोस्ट का एड्रेस (Blog Url structure)
- पोस्ट की पूरी रूपरेेखा (Design)
- साइट की गति (Site speed)
- आंतरिक लिंक (Internal links)
- बाहरी लिंक (External links)
- ब्लॉग पोस्ट की लंबाई (Blog Post size)
- साइट का नेविगेशन (Navigation)
- साझा करने की सुविधा (Sharing)
Off page seo क्या होता है? (Off page optimization)
Off page seo बिलकुल उलट है On page SEO के ! Off page SEO में वो सारे काम आते हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने blog या website को internet की दुनिया में लोगो के लिए प्रचार करते हैं या अपने website promotion के लिए करते हैं ! आप का ब्लॉग ज़यादा से ज़यादा लोग देखें इसके लिए आप अपने ब्लॉग या पोस्ट के लिंक को सोसल साईट पर शेयर करते हैं इसी को Off page seo कहा जाता है।
- दूसरे ब्लॉग या साइट पर कमेंट करना (Comment On Other Blog)
- वेबसाइट की डाइरेक्टरी (Blog directory)
- सोशल वेबसाइट पर बुकमार्क करना (Social bookmarking)
- अन्य ब्लॉगों के लिए post लिखना (Guest Posting)
- दूसरी Sites पर अपनी साइट का लिंक बनाना (Backlinks)
SEO के लिए अन्य जरूरी बातें
Focus Keyword को seo friendly बनाने मात्र से ही काफी फायदा मिलता है। पर यदि कुछ और बातों का भी ध्यान रखें जैसे वेबसाइट की अच्छी और fast speed तो इससे आपकी रेंक को कोई compitition में नीचे नहीं ला पाता है। साथ ही server response time भी अच्छा हो तो बहुत अच्छा होता है।
तो जब आप seo के इस्तेमाल को पूरी तरह से समझ जायेंगे तो seo को use कर के आप अपने blog या website को और इनपर लिखे गए अपने post को search engine result page पर high rank दिलवा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Seo keyword को Post title में कैसे रखते हैं?
एक Seo optimized Post title में keyword आपको इस तरह से लिखना चाहिए कि keyword के पहले ओर बाद में कुछ और words रहें। इस से अन्य words भी optimized हो जाते हैं।
Post Content में Keyword को कितनी बार प्रयोग करना चाहिए?
Post के शब्दों के आधार पर 2 प्रतिशत।
क्या Focus keyword में external link लगाने चाहिए?
नहीं, क्योंकि इस से आपकी Post content की रैंकिंग घट जाती है।
क्या Seo keyword के बिना भी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करती हैं?
हाँ, अगर search volume ज्यादा हो और seo difficulty 30% से कम हो।