Play Store Download Kaise kare

अगर आपको यह मालूम न हो कि Play Store kaise Download kare या Play store download कैसे किया जाता है तो हम आज की इस पोस्ट में आपको यह बतायेंगे। आजकल लगभग सभी Android mobile जो मार्केट में आ रहे हैं उन सभी मोबाइल फोनों में पहले से ही Play Store install किया हुआ रहता है. लेकिन आज हम आपको play store ko download kaise kare और app ko update kaise kare इसके बारे में पुरी जानकारी हिंदी में देंगे।

Play Store Kya Hai

Play Store एक गूगल का ही store है जो आपको किसी भी android app को download करने में सहायक बनाता है। इसकी मदद से आप सभी जरूरी android apps ओर android games को आसानी से अपने मोबाइल स्मार्टफोन में install कर सकते हो।

इसके लिए आपके अपने मोबाइल में सिर्फ playstore का होना ही काफी होता है। एक बार playstore download करके अपने फ़ोन में install करने के बाद सारे apps पर आपका हमेशा के लिए एक सुरक्षित access हो जाता है। जो आजकल बेहद जरूरी हो गया है।

Play Store Download Kaise Kare

वेसे आज के समय में जितने भी mobile phones आ रहे हैं उन सभी मे play store पहले से ही downloaded ओर installed रहता है किंतु किसी कारणवश अगर आपके फ़ोन से यह हट गया हो या पहले से नहीं आया हो तो इस मे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए link पर क्लिक करके से play store का latest version download करके install कर सकते हैं।

Play store download apk

Play Store Ke Liye Account Kaise banaye

Play store को जब आप अपने मोबाइल में download कर चुके होंगे तो इसे खोलने पर यह तुरंत काम करना शुरू नहीं करेगा। इसके लिए आपको एक google account या gmail id की जरूरत होगी।

Play Store Ke Liye Google Account Kaise banaye
Play Store Ke Liye Account Kaise banaye

अगर आपके पास google account नहीं है या gmail id नहीं है तो आप gmail.com पर जाकर अपनी एक google user id बना लें। मैंने एक दूसरे पोस्ट में यह बताया है कि एक सुरक्षित userid कैसे बनाई जाती इसके लिए यह पोस्ट पढें। Google में user id kaise banaye.

Play Store se App kaise Install Kare


अपनी gmail id से Play स्टोर में login करें या अभी अभी बनाई हुई google account से log in करें। इसके बाद आपको बहुत से apps ओर games के recomondations आने लग जाएंगे।

Play Store se App kaise Install Kare
Play Store se App kaise Install Kare

अगर आपके पसन्दीदा गेम्स या ऐप्प इनमें न हों तो search bar में search करके install वाले button पर click करके install करना शुरू करें। यह अपने आप आपके फ़ोन में install होंगे।

Play Store App Ko Update kaise kare

अब जब अपने अपने फ़ोन में play store download ओर install कर दिया है तो आप एक ओर बात का आपको ध्यान रखना है। वो यह है कि इसे हमेशा update रखना है। अगर आपको यह पता न हो कि play store app को कैसे update करते हैं तो नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को देखकर सीखें। इसके लिए आपके फोन का internet connection चालू होना चाहिए।

  1. Play store app को खोलें.
  2. Screen के right में गोल गोले पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आप settings पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आप about पर क्लिक करें.
  5. Play store version पर क्लिक करेंगे तो एक pop up आयेगा उसमें understood पर क्लिक करें
  6. Play store अपने आप update होने लग जायेगा।

Play Store Se Apne Phone ki Apps Kaise Update Kare

Play Store से अपने फ़ोन की सभी apps को आसानी से update किया जा सकता है। और इनको update रखना इसलिए भी जरूरी है ताकि नए फीचर्स ओर नई सिक्योरिटी मिलती रहे। apps को इस तरह update करें।

  • Play store को open करें
  • Top Right corner में फिर से उसी गोल गोले पर क्लिक करें
  • mannage apps and device पर क्लिक करें
  • अब आपको Updates abailable का option दिखाई देगा
  • इसके नीचे लिखे update all पर क्लिक करें
  • सभी apps अपने आप अपडेट होने लग जाएंगी।

तो ये थी Play store kaise download kare से सम्बंधित पूरी जानकारी। आशा है आप अपने फ़ोन में play store download कर पाएंगे और update भी रख पाएंगे। ऐसी अन्य जानकारियों के कृपया लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहें व इस जानकारी को जरूरतमंद लोगों तक भी share कीजियेगा।

Related Search

  • play store download kaise karen
  • Play store download karen
  • play store download pending
  • play store download new
  • Playstore download link
  • play store download android
  • Play store download pending solution in hindi
  • play store kaise download karen hindi mein bataiye
  • play store download kese karen hindi mein

Playstore ke fayde

एक मोबाइल अथवा लॅपटॉप में इसके कई फायदे होते हैं। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल में movies देख सकते हैं। अपने device के लिए कई प्रकार के apps ओर software download या install कर सकते हो। इसके अलावा अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हो तो आपको फ्री में बहुत सारी के बुक्स भी पढ़ने को मिलती हैं।

इसका सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह आपके फ़ोन को वायरस से बचाता है और इसका प्ले प्रोटेक्ट feature फीचर आपके फ़ोन से अवांछित पैसे का पेमेंट होने से रोकता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.