Off page seo क्या है? (2021 Guide) | In Hindi

आज हम इस Post में बात करेगे Off Page SEO के बारे में अगर आपने हमारे Blog की SEO पर लिखी गयी सभी Post Read नही की है, तो उन्हें Read करले।

अगर आप Blogging में Career बनाना चाहते है तो आपको हर छोटी और बड़ी बात पर ध्यान देना होगा, ज्यादातर Blogger क्या करते है की वो सिर्फ On Page SEO पर ही ध्यान देते है, पर ये बिलकुल गलत है आपको Off Page SEO पर भी ध्यान देना चाहिए क्योकि इससे ही Blog का DA और PA बढ़ता है।

तो आज हम इस Post में उन सभी Points की बात करेगे जो की Off Page SEO के अन्तर्गत आते है, तो सबसे पहले मैं आपको उन सभी Points को Name बता देता हूँ।

आज हम बात करेगे:

Off Page seo Optimization
SEO Page Rank
SEO Link Popularty
SEO Directory Submission
SEO Social Bookmark
SEO Article Submission
SEO Reciprocial
Search Engine Submission
RSS Feed Submission
Press Release Submission

तो चलिये शुरू करते है।

1- Off Page SEO Optimization

Off Page SEO Optimization में आपको अपने Blog के लिये Backlinks बनाना होता है, आप इसके Social Media का Use कर सकते है। इसके आलावा भी कई Factor होते है जो मैं आपको नीचे बता रहा हूँ।

2- Off Page SEO Page Rank

अपने Blog के Page की Rank को बढ़ाये इसके लिये आप Keyword का Use करे Blog Post Title में और Social Media Sharing से तथा Google+ में Share करे जिससे आपके Blog को Backlinks मिलेंगे और तभी आपका Blog Rank करेगा।

यह भी पढ़ें Seo keyword का इस्तेमाल कैसे करें

3- SEO Link Popularty

ये भी बहुत मायने रखता है की आपके Blog में जो Links है वो कितनी Popular है, Link दो तरह की होती है – Internal और External

Internal Link वो होती है जो आपके ही Blog के Page या Post को Access करती है और External Link वो होती है जो किसी दूसरी Website पर ले जाती है।

Example – अगर आपने Post Write की Youtube Channel कैसे बनाये? तो आप इसमें Youtube.com जरूर Add करे जिससे User को भी आसानी होगी और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Off Page SEO के लिए भी।

4- SEO Directory Submission

आप अपने Blog को Blogger Community या किसी ऐसी Site या Forum जहा पर Bloggers अपने Blog Submit करते हो वहाँ Submit करना न भूले।

क्योकि यहाँ पर होता ऐसा है की आपका Blog जब आप Submit करते है तो आपसे उसका Description, Keyword, Niche, और भी Details पूछी जाती है, क्योकि ऐसा Forum वही लोग Create करते है जो SEO और Internet के बारे में Extra Knowledge रखते है। तो उनका Off Page SEO बहुत अच्छा होता है और जब आप वहाँ अपना Blog Submit करते है तो वहाँ से आपको काफी Benefit होता है वो इस तरह है।

यह भी पढ़ें वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं

A) Fast Indexing –

जी हाँ, आपका Blog Fast Index होगा, क्योकि वो Forum तो काफी Popular और Trusted हो चूका है और आपको वहाँ से Backlinks मिल रहे है।

B) Higher Link Popularty

आपको यहाँ से दो Backlinks मिलेंगे-
1 – Logical Class Link
2 – Unique Index Posting Link

C) Social Media Sharing

इस तरह के सभी Forum में लगभग Social Share Button होता है जिससे आप Easily अपना Blog तो Share ही कर सकते है और साथ में जब आपका Blog वो Approve करेगे तो आपके Blog को Share करेगे और आप जब कोई Post उस Forum में Post करेगे तो वो Share की जाती है। इससे आपको Social Media से भी Traffic मिलेगा।

D) More Traffic

जब आप वहाँ पर अपना Blog Submit कर देगें तो और भी बहुत से Blogger होते है जिन्हें कुछ न कुछ Problem तो होती ही है तो आपके Blog को Check करेगे की शायद उनका Solution आपके Blog में मिल जाये।

E) Brand Awareness

अगर आपका Blog किसी Forum में Submit है और कोई Blogger आपके Blog पर आता है, उसे यही लगेगा की Blog बहुत अच्छा है क्योकि ये तो उस Forum में है चलो देखते है कैसा Content है इसमें अगर आपका Content अच्छा है तो वो आपके Fan हो जाएंगे।

5- Off page SEO Social Bookmark

अपने Blog का Social Submission करना भी कभी न भूले, क्योकि इससे आपको High Quality Dofollow Backlinks मिलेंगे जो की आपके Blog की Rank बढ़ाने में Help करेंगे।
आप Social Sites पर अपने Keywords सहित अपने Blog का Submission करे जिससे आपको Backlinks के साथ और ज्यादा अच्छा Traffic मिलेगा। ओर off page seo के हिसाब से भी ब्लॉग बेहतर हो जाएगा

6- SEO Friendly Article Submission

इस Part में आपको अपने Content पर ध्यान देना होता है यानि आप अपने Post में Keywords का Use करे और Post में Headings और Subheadings का Use करे, जिससे आपका Article Attractive दिखेगा और Post को छोटे छोटे Paragraph में Devide कर दीजिये।

और Post में कम से कम 700 Word जरूर हो इससे ज्यादा Word की Post लिखने की कोशिश करे। इस से आपका पोस्ट एक परफेक्ट SEO Friendly Article बन जाये|

7- SEO Reciprocial

इस Part में अगर आप एक से ज्यादा Blog का Use करते है तो अपने दूसरे Blog का Logo उसमे लगाये और उस Blog का Logo दूसरे Blog में लगाये और उस पर Link Add करे जिससे जब कोई Visitor उस Image पर Click करे तो वो आपके दूसरे Blog में पहुच जाये।

मैं यहाँ पर आपको Image Button के बारे में बता रहा हु।

8- Search Engine Submission

अपने Blog को Search Engine में Submit करना न भूले, आप अपने Blog को Google Search Console, Bing Webmaster जैसे Tool में Submit करे जिससे आपकी Post और Blog Search Engine में जल्द से जल्द Index करेंगे।

9 – RSS Feed Submission

आप अपने Blog को RSS Feed में Submit करना न भूले क्योकि यहाँ से भी आपको Backlinks मिलेगी। ओर ऐसी बैकलिंक आपके off page seo को सही बनाने में काफी help करेंगी।

10 – Press Release Submission

आप अपने Blog को Press Release Sites में भी Submit करे क्योकि यहाँ से भी आपको Backlinks और Best Traffic मिलता है।
आप इसके लिए –
www.newpressrelease.com
www.briefingwire.com
www.bignews.biz
और भी कई Sites है जिनका Use करके आप अपने Blog को Submit कर सकते है।

तो दोस्तों ये था Off Page SEO और साथ में Off Page SEO Tool जिनका Use करके आप अपने Blog के लिए Best Backlinks बना सकते है।

अगर आपका इससे Related कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है।

Happy Blogging.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.