नमस्कार, मेरे हिंदी ब्लॉग hummingworld.com में आपका स्वागत है। मेरा नाम राजेन्द्र राणा है। मैं टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत में निवास करता हूँ ओर मैं एक सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हूँ। लेखन तथा वेब डिज़ाइनिंग में काफी रुचि होने के कारण मुझे Blog वेबसाइट शुरू करने का विचार आया जिस कारण मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत की है।
हमिंगवर्ल्ड की विषयवस्तु तथा उद्देश्य
इस ब्लॉग में स्वास्थ्य, खाने की रेसिपी, आध्यात्म व अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों का लेखन किया जाता है। जिसका लक्ष्य अलग अलग तरह की रुचियों के अनुसार विविध प्रकार की जानकारियों को एक ही ब्लॉग में आसानी से उपलब्ध करवाना है।
साथ ही सुलझे अनसुलझे रहस्यों से परिचय, तथा जीवन मे अत्यंत जरूरी छोटे बड़े प्रश्नों के समाधानों को भी उपलब्ध करवाया जाता है। इस वेबसाइट का उद्देश्य आपको अत्यंत जरूरी जानकारियां सही रूप में उपलब्ध करवाना तथा आपकी जिज्ञासाओं के उत्तर प्रदान करना है। हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि आपके मनोरंजन तथा बौद्धिक विकास में hummingworld.com का भी कुछ योगदान रह सके।
इस ब्लॉग पर आकर अपना समय देने के लिए आपका शुक्रिया, हम आपके बहुमूल्य समय का सम्मान करते हैं।
धन्यवाद
ईमेल- [email protected]